• Follow Us
  • Call Us+91 9616452714
  • Login

प्राचार्य का संदेश

प्रिय विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं शुभचिंतकों,
सच्ची शिक्षा वही है जो केवल ज्ञान नहीं, बल्कि चरित्र, सोच और व्यवहार को भी परिष्कृत करती है। परमेश्वर चौधरी संस्कार भारतीय विद्यापीठ में हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को एक समग्र, संतुलित और मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करना है, जो उन्हें जीवन की हर चुनौती का सामना आत्मविश्वास और गरिमा से करने योग्य बना सके।

आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में केवल पुस्तकीय ज्ञान पर्याप्त नहीं है। हमें अपने छात्रों को मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक एवं नैतिक रूप से भी सशक्त बनाना है। हम विद्यालय में ऐसी शिक्षा प्रणाली अपनाते हैं जिसमें आधुनिकता और परंपरा का सुंदर समन्वय हो।

हमारे शिक्षकगण केवल शिक्षक नहीं, बल्कि मार्गदर्शक हैं, जो छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित करते हैं। विद्यार्थियों की रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता और आत्मानुशासन को प्रोत्साहित करना हमारा निरंतर प्रयास है।

अभिभावकों के सहयोग और विद्यार्थियों की मेहनत से ही हम उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हैं। आइए, हम मिलकर एक ऐसी पीढ़ी का निर्माण करें जो ज्ञानवान, संस्कारित और समाज के प्रति उत्तरदायी हो।

Mr. Anil Kumar Tiwari
M.A., B.Ed.
+91 9616452714